सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर चरमपंथी की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोड़ा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी मारा गया है. काकापोड़ा श्रीनगर से महज़ तीस किमी दूर है.
सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में एक और चरमपंथी हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि पुलिस और सुरक्षा बलों को गांव में दो चरमपंथियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद गुरुवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जैसे ही पुलवामा के अस्तान मोहल्ले की नाकेबंदी की, वैसे ही चरमपंथियों ने उन पर भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी.
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक चरमपंथी की मौत हो गई.
इस मुठभेड़ के विरोध में काफी प्रदर्शन हुए जिसके चलते पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
काकापोड़ा और आस-पास के इलाकों में देर रात तक तलाशी अभियान चलता रहा.
पुलिस के मुताबिक मारा गया चरमपंथी पिछले साल से पुलवामा जिले में काफी सक्रिय था और वह सुरक्षा बलों की वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)














