कश्मीर: ग्रेनेड हमले में एक की मौत, छह घायल

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, AP

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में हुए ग्रेनेड हमले मे एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग बुरी तरह ज़ख़्मी भी हुए हैं. इनमें केंद्रीय सुरक्षा बल का एक जवान भी शामिल है.

वारदात की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई को एक पुलिस अफ़सर ने बताया कि एक संदिग्ध चरमपंथियों ने अचबल बस स्टैंड पर एक हथगोला फेंका. इसके टुकड़े लगने से सुरक्षा बल का जवान और छह राहगीर घायल हो गए.

घायलों में एक मोहम्मद जब्बार को श्रीनगर के एक अस्पताल में दाख़िल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

'छापेमारी शुरू'

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, EPA

पीटीआई के मुताबिक हमला संभवत सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर किया गया था, पर निशाना चूक गया और ग्रेनेड बस स्टैंड पर जा गिरा.

पुलिस ने पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है और दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. उनमें एक की हालत नाज़ुक है.

इस वारदात के एक दिन पहले भी ग्रेनेड हमले किए गए थे. श्रीनगर के करण नगर और शहीदगंज इलाक़ों में टेलीफ़ोन टावरों पर ग्रेनेड फेंके गए थे. इस वारदात में चार लोग घायल हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>