पकड़ा गया चरमपंथी हमारा नागरिक नहीं: पाक

कथित पाकिस्तानी चरमपंथी

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में बुधवार को पकड़े गए कथित चरमपंथी को पाकिस्तान ने अपना नागरिक मानने से इनकार किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि भारत जिसे लश्कर ए तैयबा का चरमपंथी बता रहा है, उससे पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है.

पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता सैयद क़ाज़ी ख़लीलुल्लाह का कहना है, ''मीडिया में आई रिपोर्टें हमने भी देखी हैं, हम आशा करते हैं कि मीडिया में जो दावे आ रहे हैं, उस सिलसिले में भारतीय अधिकारी हमारे साथ जानकारी साझा करेंगे.''

उन्होंने कहा, ''हम पहले भी कई बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान पर एकदम से आरोप लगा देना ठीक नहीं है. इस तरह की बातें तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान पर आरोप लगाए जाते हैं तो इसके लिए सही सबूत भी होने चाहिए.''

<link type="page"><caption> पाकिस्तान से आए थे हमलावर: राजनाथ सिंह</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/08/150806_parliament_uproar_ra" platform="highweb"/></link>

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, PTI

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि ऊधमपुर में पकड़े गए 'आतंकवादी' का नाम नावेद है जो पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद का रहने वाला है.

राजनाथ सिंह ने उधमपुर हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि जो 'आतंकवादी' मारा गया, उसका नाम मोहम्मद नोमान है और वो भी पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला था.

गृहमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में उधमपुर में हुए चरमपंथी हमले में मारे गए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरकार 'आतंकवाद' से निपटने के लिए कटिबद्ध है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>