पहला मोबाइल कॉल, ज्योति बसु टू सुखराम

इमेज स्रोत, AFP
- Author, दिनेश उप्रेती
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत में मोबाइल सेवा की शुरुआत आज से ठीक 20 साल पहले हुई थी जिसने मु्ल्क में एक क्रांति की शक्ल ले ली है.
31 जुलाई 1995 को भारत में पहली बार मोबाइल से कॉल की गई थी.
पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता से पहली मोबाइल कॉल तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी.
मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी थी मोदी टेल्स्ट्रा और सेवा का नाम था मोबाइलनेट.
आउटगोइंग का भी पैसा
शुरूआती दौर में आउटगोइंग के साथ-साथ इनकमिंग कॉल के लिए भी पैसे देने होते थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन 20 सालों में मोबाइल ने लोगों की दुनिया ही बदल दी है. अब गांव हो या शहर, कहीं पर भी मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है.
अनुमान के मुताबिक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या करीब 93 करोड़ के लगभग है. मोबाइल फ़ोन सेवा शुरु होने के बाद 10 लाख ग्राहक जुटने में कोई पाँच साल का समय लगा लेकिन इसके बाद ग्राहकों की संख्या कई गुना तेज़ गति से बढ़ी है.
दिलचस्प यादें

इमेज स्रोत, Think Stock
<link type="page"><caption> बीबीसी हिंदी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi" platform="highweb"/></link> ने मोबाइल की इस 20 साल की यात्रा पर पाठकों से फ़ेसबुक पर अपनी राय साझा करने के लिए कहा और कई पाठकों रोचक बातें लिखीं.
एक पाठक अनमोल त्यागी लिखते हैं, “1998 में अल्काटेल से घर के लैंडलाइन फोन पर कॉल की थी और तब आउटगोइंग थी 8 रुपए प्रति मिनट.”
एक और पाठक महफ़ूज़ ख़ान लिखते हैं, “1999 की बात है तब ऊषा फोन के नेटवर्क से पहला कॉल किया था.”
प्रदीप स्वर्णकार ने लिखा है, “मेरी मां के पास नोकिया का यही फोन था और हम लोग उसे छूने से भी डरते थे.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













