हमीरपुर में पुलिस फ़ायरिंग, एक की मौत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में पुलिस फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग ज़ख़्मी हो गए हैं.
ये घटना उस समय घटी जब एक लड़की से कथित छेड़छाड़ और बाद में उसकी मौत से नाराज़ लोगों ने थाने को घेर लिया.
पुलिस के अनुसार ज़िले के बिम्बार थाना क्षेत्र में बारहवीं में पढ़ने वाली एक लड़की से जीतेंद्र यादव नाम के व्यक्ति की छेड़छाड़ की और उसे बुरी तरह पीटा भी.
बताया जाता है कि लड़की ने घर आकर माता-पिता को पूरा मामला बताया और कथित तौर पर ख़ुद को आग लगा ली जिससे बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त जीतेंद्र यादव समेत 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
जांच के आदेश
लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कोई जांच या पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही शव की अंत्येष्टि कर दी.
लेकिन ज़िलाधिकारी संध्या तिवारी ने बीबीसी को बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
उन्होंने बताया कि थाने के एसएचओ जीतेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दे दिया गया है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मुआवज़ा लेने से इनकार
वहीं पीड़ित की मां ने अपने पति और भाई को ग़ायब करने का आरोप पुलिस पर लगाया है.
प्रशासन ने मृत लड़की और फायरिंग में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे की पेशकश की है.
हालांकि लड़की का परिवार मुआवज़ा लेने से इनकार कर रहा है. पूरे इलाक़े में तनाव है.
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अगुवाई में एक जांच दल मौके पर भेजा है. इस दल में साध्वी निरंजन ज्योति भी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













