नेताजी किसी को धमकी नहीं देते: चौधरी

इमेज स्रोत, PTI
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने खारिज कर दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीबीसी से कहा, "नेताजी तो कभी किसी को धमकी देते नहीं."
ठाकुर ने शनिवार को लखनऊ के हज़रतगंज थाने में लिखित शिकायत देकर मुलायम पर धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे लेकर एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया था.
इसके बाद एक महिला ने डीजीपी से मुलाक़ात कर अमिताभ ठाकुर के ख़िलाफ़ बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया.
अमिताभ ठाकुर ने इसे मुलायम के ख़िलाफ़ शिकायत का 'रिटर्न गिफ़्ट' बताया.
'कोई भूमिका नहीं'

इमेज स्रोत,
हालांकि सरकार के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इन आरोपों को भी गलत बताया.
उन्होंने कहा,"सरकार की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है. उनके ख़िलाफ़ जो केस पुराने हैं उस आधार पर रिपोर्ट हुई होगी. जिसके साथ घटना हुई उसने (रिपोर्ट) कराई है. सरकार ने तो कराई नहीं."
चौधरी ने अमिताभ चौधरी की ओर से जारी टेप की जानकारी से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि इस टेप के बारे में मीडिया से उन्हें जो जानकारी मिली है उसके आधार वो कह सकते हैं कि ऐसी भाषा कोई आम नागरिक भी प्रयोग कर सकता है.
वो कह सकता है, "भाई ठीक से काम करो. सुधर जाओ. "
चौधरी ने कहा कि इसमें कोई ग़लत बात नहीं है. ये धमकी नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













