सड़क दुर्घटनाओं से दुखी हुए मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में सड़क सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

मोदी ने दो दिन पहले दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे का हवाला देते हुए कहा, "अभी दो दिन पहले, दिल्ली की एक दुर्घटना के दृश्य पर मेरी नज़र पड़ी. दुर्घटना के बाद वो स्कूटर चालक दस मिनट तक तड़पता रहा. उसे कोई मदद नहीं मिली."

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब आंकड़ों की तरफ़ देखते हैं तो देश में हर चार मिनट में एक मौत होती है. सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि क़रीब-क़रीब एक तिहाई मरने वालों में 15 से 25 साल की उम्र के नौजवान होते हैं."

प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा क़ानून लाने जा रही है जिसमें दुर्घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का ध्यान रखा गया है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

कैशलैस उपचार

प्रधानमंत्री ने कहा कि कैशलैस उपचार यानी बिना पैसे के उपचार की व्यवस्था की जाएगी जिसके तहत पहले 50 घंटों का उपचार इस बात की चिंता के बिना मुहैया कराया जाएगा कि पीड़ित के पास पैसे हैं या नहीं हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि इस साल बारिश की शुरुआत अच्छी हुई है और दलहन की उगाई में भी 50 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

मोदी ने करगिल युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि '26 जुलाई, देश के इतिहास में करगिल विजय दिवस के रूप में अंकित है.'

उन्होंने कहा, "करगिल का युद्ध केवल सीमाओं पर नहीं लड़ा गया, भारत के हर शहर, हर गाँव में, इस युद्ध में योगदान था."

प्रधानमंत्री ने सरकार के राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का भी ज़िक्र किया. इसके तहत वैज्ञानिकों को बढ़ावा दिया जाएगा.

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>