भारत ने भेजा जासूसी ड्रोन: पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Pakistani Military
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कथित जासूसी ड्रोन मामले पर भारतीय उच्चायुक्त को समन किया है.
भारतीय सेना ने ऐसे किसी ड्रोन के भेजे जाने से इनकार किया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार पाकिस्तान ने भारतीय 'जासूसी' ड्रोन का मुद्दा उठाने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया है.
प्रेस रिलीज़ के अनुसार पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पार भीमबर इलाक़े में पहुँचे एक 'भारतीय ड्रोन' को मार गिराया है.
गुरुवार को ही भारत प्रशासित आरएसपुरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर ताज़ा गोलीबारी हुई है. भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं.
बुधवार को गोलीबारी

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले भारत ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाकिस्तान से एतराज दर्ज कराया. अखनूर में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हुई है.
पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी रेंजरों ने बुधवार को भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करते हुए स्नाइपर फ़ायरिंग की थी. जिसमें बीएसएफ़ का एक जवान घायल हो गया.
इसके बाद दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई. बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि बुधवार को भारतीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ़) की तरफ़ से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबार में एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












