कश्मीर: गोलीबारी में तीन सैनिकों, एक 'घुसपैठिये' की मौत

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर सेना और कथित घुसपैठियों के बीच गोलीबारी चल रही है.

सेना के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय सेना के तीन फ़ौजी और एक कथित चरमपंथी मारे गए हैं. सेना का एक अफ़सर गंभीर रूप से घायल हुआ है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घाटी के उत्तर में कुपवाड़ा के टांगधार सैक्टर में सोमवार सुबह कुछ घुसपैठियो के साथ सेना के जवानों की गोलीबारी शुरु हुई.

kashmir

इमेज स्रोत, AP

ये घने जंगल का इलाक़ा है और सेना के मुताबिक आधुनिक हथियारों से लैस घुसपैठियों ने ख़ासी गोलीबारी की जिसमें तीन जवान मारे गए और एक जेसीओ घायल हो गया.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना के एक वरिष्ठ अधिकरी के मुताबिक सेना ने ऑपरेशन 'कश्मीर ग्लोरी' के तहत घुसपैठ की इस साज़िश को नाकाम कर दिया है.

kashmir army

इमेज स्रोत, AFP

सेना के सूत्रों के अनुसार 4 से 7 चरमपंथी घुसपैठ कर रविवार रात भारत-पाक नियंत्रण रेखा पार कर दर्शन पोस्ट के पास पहुंच गए थे.

यह पोस्ट पाकिस्तान की छजुला पोस्ट के सामने है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>