कश्मीर में 'चरमपंथी हमला,' दो की मौत

कश्मीर घायल सैनिक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कश्मीर में घायल बीएसएफ़ का एक जवान. (फ़ाइल फ़ोटो)
    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर में सोमवार को दो संदिग्ध चरमपंथियों ने भारतीय अर्धसैनिक बलों के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी और उनके हथियार छीन कर ले गए.

पुलिस प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओंकार नाथ और कॉंस्टेबल तिलक राज इस हमले में मारे गए हैं.

यह वारदात राजधानी श्रीनगर से 30-35 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में संगम में हुई.

हथियार छीने

भारतीय अर्धसैनिक बल

इमेज स्रोत, REX

इमेज कैप्शन, कश्मीर में भारतीय अर्धसैनिक बल. (फ़ाइल फ़ोटो)

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ़ की 'रोड ओपनिंग पार्टी' संगम पुल पर तैनात थी. इसी दौरान संदिग्ध चरमपंथियों ने अचानक सब इंस्पेक्टर ओंकार नाथ और कॉंस्टेबल तिलक राज पर घात लगाकर हमला किया.

सब इंस्पेक्टर के पास एके-47 और कॉंस्टेबल के पास एक इंसास राइफ़ल थी जिसे संदिग्ध चरमपंथी छीन ले गए.

बाद में तलाशी अभियान में इंसास राइफ़ल तो एक नाले में पड़ी मिली लेकिन एके-47 और उसकी गोलियों का कुछ पता नहीं चला है.

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

सुरक्षा की समीक्षा

पिछले शनिवार को भी संदिग्ध चरमपंथियों ने एक पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक टैक्सी पर हैंड ग्रेनेड फेंका था जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए थे.

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कश्मीर में भारतीय सेना (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत प्रशासित कश्मीर में हाल ही में चरमपंथी हिंसा में बढ़ोतरी के बाद शीर्ष स्तर पर सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की जा रही है.

यह राज्य अब भी पिछले साल आई भारी बाढ़ से हुए आर्थिक नुक़सान से पार पाने की कोशिश कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)