श्रीनगर की दीवारों पर दिखेंगी कश्मीरी संस्कृति

इमेज स्रोत, Durdana Bhat
- Author, हाज़िक क़ादरी
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कश्मीर की परंपरा को बचाने और उसके बारे में बताने के लिए श्रीनगर नगर निगम ने अनूठी पहल की है. शहर की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से संस्कृति को दर्शाया जाएगा.
एसएमसी के आयुक्त तुफ़ैल मट्टू कहते हैं कि मंशा अपनी भुला दी गई संस्कृति को चित्रित करने की है. यह एक बड़ी परियोजना है और जिसमें पूरे श्रीनगर में कई जगहों पर भित्तिचित्र बनाए जाएंगे.
इसके लिए कश्मीर के जाने-माने कलाकार मसूद हुसैन को परियोजना में शामिल किया गया है. उनके नेतृत्व में युवा कलाकार की टीम भित्तिचित्र बना रही है.
'सच छुपाने की कोशिश'

इमेज स्रोत, Durdana Bhat
मसूद कहते हैं कि कश्मीर की संस्कृति को दीवारों पर दिखाकर रास्तों को ख़ूबसूरत बनाने का विचार है. उन्होंने इसके लिए श्रीनगर इंस्टीट्यूट ऑफ़ म्यूज़िक एंड फ़ाइन आर्ट्स के सात विद्यार्थियों को नियुक्त किया है.
अभी इसकी शुरूआत एयरपोर्ट रोड में हैदरपुरा फ़्लाइओवर की दीवारों से की गई है. घाटी को आनेवाले हर पर्यटक को इस सड़क से गुज़रना होता है.
लेकिन मसूद कहते हैं कि पूरी योजना सिर्फ़ इस इलाक़े तक महदूद नहीं है बल्कि वह झेलम नदी के किनारों और शहर के व्यापारिक केंद्र के अंदर और आस-पास भी पेंटिंग बनाएंगे.

इमेज स्रोत, Durdana Bhat
भले ही दीवारों पर उकेरी गई पेंटिंग्स शहर की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं और पर्यटकों को आकर्षित कर सकती हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि एसएमसी का प्लान शहर की दीवारों पर लिखी इबारतों को मिटाने की कोशिश है.
पिछले कुछ सालों से श्रीनगर के कुछ भागों में दीवारों पर नारें लिखे नज़र आने लगे हैं जिनमें अक़्सर भारत विरोधी और आज़ादी-समर्थक संदेश होते हैं. इसमें पिछले पांच सालों में ज़्यादा तेज़ी आई है.
नाम न बताने की शर्त पर एक भित्ति-चित्रकार ने कहा कि दीवारों पर पेंटिग्स या चित्रकारी सिर्फ़ कश्मीरियों के आवाज़ को दबाने की कोशिश है.

इमेज स्रोत, Haziq Qadri
उन्होंने कहा, "हम दीवारों पर जो लिखते हैं वह कठोर सत्य है और सरकार नहीं चाहती पर्यटक वह देखें. दीवारों पर ख़ूबसूरत तस्वीरें बनाकर वह इसके पीछे छुपे कड़वे सच को छुपाना चाहते हैं."
'नाकाम होगी प्रक्रिया'
श्रीनगर के एक और भित्ति-चित्रकार कहते हैं कि भारत के लोकतांत्रिक देश होने के दावे की तब हवा निकल जाती है जब वह सच्चाई की आवाज़ को दीवारों से मिटा देता है.

इमेज स्रोत, Haziq Qadri
वह कहते हैं, "वह हर तरीके़ से हमारी राजनीतिक आज़ादी छीन रहे हैं. चाहे यह राजनीतिक रैलियों को रोकना हो या फिर दीवारों पर लिखे को मिटाना, भारत विरोध को कतई बर्दाश्त नहीं कर पाता."
कश्मीर विश्वविद्यालय के कानून विभाग में प्रोफ़ेसर और इतिहासकार डॉक्टर शेख शौकत कहते हैं कि शहर की दीवारों पर पेंटिंग करना एक ऐसी अनवरत प्रक्रिया है जो अंततः नाकाम हो जाती है.

इमेज स्रोत, Haziq Qadri
वह कहते हैं, "आज वह दीवारों पर पेंटिंग कर सकते हैं लेकिन कल को उनके ऊपर कुछ लिख दिया जाएगा जो मुख्यतः युवाओं की और सामान्यतः आम जनता की भारत-विरोधी और आज़ादी समर्थक भावनाएं होंगी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












