सीमा पर गोलाबारी, बीएसएफ़ जवान की मौत

पाकिस्तानी सैनिक

इमेज स्रोत, AP

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों और सांबा, कठुआ में आबादी वाले इलाक़ों पर भारी गोलाबारी की है जिसमें बीएसएफ़ के एक जवान की मौत हो गई.

भारतीय अधिकारियों के अनुसार हमले की तैयारी कर रहे चार पाकिस्तानी भी मारे गए हैं.

उधर, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय गोलाबारी के जवाब में कार्रवाई की. पाकिस्तानी सेना ने भारत पर दो नागरिकों को मारने का भी आरोप लगाया.

अलग-अलग दावे

भारत-पाकिस्तान सीमा, कश्मीर

इमेज स्रोत, BBC World Service

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर पिछले एक हफ़्ते से संघर्ष चल रहा है, जिसमें दोनों देशों ने परस्पर विरोधी दावे किए हैं.

भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी रेंजरों ने बीओपी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ सेक्टरों में करीब दो बजे से भारी गोलीबारी की."

अधिकारी ने कहा कि इसमें एक बीएसएफ़ जवान की मौत हो गई, जिसके बाद बीएसफ़ ने भी करारा जवाब दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>