भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी, चार लोग मरे

भारतीय सैनिक (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Abid Bhat

भारत-पाक सीमा पर दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान मारे गए हैं.

गोलीबारी में दो अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं. इसके अलावा, गोलाबारी से सांबा सेक्टर में एक महिला की भी मौत हुई है.

महिला की मौत

इससे पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ और सांबा ज़िलों में बीती रात सीमा से लगे इलाक़ों में भारी गोलाबारी की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य नागरिक घायल हो गए.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

पीटीआई ने सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक राकेश शर्मा के हवाले से कहा है, ''पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात सांबा और कठुआ में बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की. तड़के तीन बजे तक गोलाबारी होती रही. बीएसएफ़ ने मुंहतोड़ जबाव दिया.''

राकेश शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह सात बजे दोबारा गोलाबारी की गई और रिहाइशी इलाक़ों को निशाना बनाया गया. इसके बाद भी रुक-रुककर गोलाबारी होती रही.

13 साला पाकिस्तानी बच्ची मारी गई

उधर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सियालकोट की सीमा पर भारतीय सीमा बल की फ़ायरिंग से 13 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई है.

शनिवार को सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर की ओर से मीडिया को जारी बयान के मुताबिक़ फ़ायरिंग से चैक नेहला की निवासी 13 वर्षीय समीरी मारी गई जबकि शकरगढ़ सेक्टर में भी बीएसएफ़ की फ़ायरिंग से भीखा चेक निवासी आठ वर्षीय मुरसलीन घायल हो गया.

आईएसपीआर के अनुसार रेंजरों के अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>