'मोदी सरकार में पाकिस्तान से वार्ता में प्रगति नहीं'

नरेंद्र मोदी, नवाज़ शरीफ

इमेज स्रोत, AFP

पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार के गठन के बाद पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया में प्रगति नहीं हुई है.

राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब भारत की ज़िम्मेदारी है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत बहाली के लिए कदम उठाए.

सरताज अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ आपसी सम्मान और प्रतिष्ठा के आधार पर संबंध चाहता है.

उनका कहना था अब भारत की जिम्मेदारी है कि वह वार्ता की बहाली के लिए कदम उठाए क्योंकि भारत ने ही विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द की थी.

इमेज स्रोत, Reuters

कश्मीर मामले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और पाकिस्तान केवल कश्मीर समस्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के लिए उन्हें राजनीतिक समर्थन प्रदान कर रहा है.

सरताज अज़ीज़ से पहले नवाज़ शरीफ़ कह चुके हैं कि 'वार्ता को रद्द भारत ने किया और इसकी बहाली के लिए पाकिस्तान की इज्जत और संप्रभुता को दांव पर नहीं लगाया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>