कश्मीर: युवक की मौत मामले में दो गिरफ़्तार

कश्मीर में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

कश्मीर घाटी के बड़गाम ज़िले में युवक की फ़ायरिंग में हुई मौत के मामले में शनिवार शाम दो पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर लिया गया.

पुलिस की ओर से प्रेस को जारी एक बयान में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एएसआई और एक कांस्टेबल को प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है जबकि एक दूसरे एएसआई को अटैच कर दिया गया है.

कश्मीर में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

पुलिस ने इस मामले में क़त्ल का मुकदमा पहले ही दर्ज किया है.

सरकार ने भी मामले की जाँच के आदेश दिए हैं.

कश्मीर में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

बड़गाम के नरबल इलाके में शनिवार सुबह उस समय सुहैल नामक युवक की मौत हो गई जब इलाके में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ़ की एक टुकड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ-साथ गोली भी चलाई. इस घटना में सुहैल की मौत हो गई.

शनिवार को अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की दोबारा गिरफ्तारी और सैय्यद अली शाह गिलानी की नज़रबंदी तथा त्राल इलाक़े में कुछ दिन पहले सेना की फायरिंग में एक युवक की मौत के ख़िलाफ़ बंद का आह्वान किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>