सरकार बचाई मसर्रत नहीं?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, बशीर मंज़र
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अलगाववादी नेता मसर्रत आलम बट की गिरफ़्तारी के साथ ऐसा लग रहा है जैसे पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार एक और संकट से बच गई है.
हालांकि पिछले महीने बट की रिहाई से गठबंधन सहयोगियों के बीच ख़ासा तनाव पैदा हो गया था.
उस वक़्त पीडीपी नेताओं ने यह कहकर संकट टाल दिया था कि उन्हें अदालत के आदेश पर छोड़ा गया है.
इस बार मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के पास अपनी बात मनवाने के 'रास्ते पर आओ या रास्ता नापो' वाले रवैये को बदलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था.
श्रीनगर में 15 अप्रैल को हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैयद अली गिलानी के स्वागत में हुर्रियत नेताओं और मसर्रत आलम द्वारा आयोजित रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे और झंडे फहराए गए थे.
इस घटना का भाजपा के आधार क्षेत्र जम्मू में काफ़ी विरोध हुआ था.
बीजेपी की नाराज़गी

इमेज स्रोत, Haziq Qadri
हालांकि मुफ़्ती ने इस बार भी इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विचारों की लड़ाई है और अलगाववादियों को भी अपने विचार रखने की आज़ादी होनी चाहिए, लेकिन भाजपा के दवाब में उन्हें भी कहना ही पड़ा कि, "कुछ बातों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."
उनका इशारा पाकिस्तान समर्थक नारों की ओर ही था.
गुरुवार को भाजपा नेता राम माधव ने कहा था कि उनकी पार्टी भारत विरोधी ताक़तों को जम्मू-कश्मीर में फलने फूलने की इजाज़त देने के लिए सरकार में शामिल नहीं हुई है.
जम्मू में नाराज़गी
भाजपा के मज़बूत गढ़ जम्मू में भी लोगों में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों से निपटने में सरकारी की 'नाकामी' के प्रति ग़हरा रोष था.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पार्टी नेताओं पर मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के लिए मजबूर किया.
प्रोफ़ेसर हरि ओम पुरी जैसे शीर्ष नेता और विचारक भी इससे दुखी थे.
ओम ने तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर, मुफ़्ती सईद को खुला छोड़ने का आरोप लगाया, 'जोकि अलगाववादियों को मज़बूत कर रहे हैं.'
अपने पत्र में ओम ने भाजपा को सरकार से बाहर आ जाने की सलाह दी थी.
त्राल में एनकाउंटर

इमेज स्रोत, Reuters
गिलानी ने दक्षिणी कश्मीर के त्राल में एक विवादास्पद एनकाउंटर में दो युवाओं की मौत के विरोध में शुक्रवार को त्राल की ओर मार्च करने का आह्वान किया था.
हालांकि, गुरुवार की शाम को ही राज्य सरकार ने कहा था कि ऐसे किसी मार्च की इजाज़त नहीं दी जाएगी और त्राल की ओर जाने पर रोक की घोषणा कर दी.
इसी फ़ैसले के बाद गिलानी को नज़रबंद किया गया है और मसर्रत आलम को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने पंद्रह अप्रैल को ही इन दोनों नेताओं समेत अन्य अलगाववादियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया था.
(ये राजनीतिक विश्लेषक बशीर मंज़र के अपने विचार हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












