समझा नहीं, धमका रहे थे मुलायम: अमिताभ

इमेज स्रोत,
उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस बात को ख़ारिज किया है कि हाल में सामने आए एक ऑडियो टेप में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह 'नेकनीयत से उन्हें कुछ समझा' रहे थे.
अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ दिनों से इसलिए सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उन्हें कथित तौर पर मुलायम सिंह से आई एक फ़ोन कॉल का ऑडियों सार्वजनिक हुआ था.
इसके एक दिन बाद ही उनके और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ एक फ़आईआर दर्ज हुई जिसमें उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है.
सीबीआई जांच, सुरक्षा की मांग
सोमवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये (फ़ोन कॉल) धमकी नहीं थी, और ये नेक नीयती से किया गया कॉल था. स्पष्ट तौर पर ये एक धमकी थी."
अमिताभ ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने और ख़ुद को केंद्रीय एजेंसी की तरफ़ से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.
दूसरी तरफ़ मुलायम सिंह के बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कहा, "क्या नेता जी किसी को समझा नहीं सकते हैं. नेताजी हमें भी समझाते हैं."

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने कहा, "नेताजी किसी को कुछ समझाएं, तो क्या ग़लत बात है."
कथित बलात्कार का मामला
अमिताभ ने कहा कि वो इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलना चाहते हैं.
उन्होंने अपने ख़िलाफ़ दर्ज बलात्कार मामले के बारे में कहा कि ये छह महीने पुराना मामला है और वो खुद इसमें जांच की मांग करते रहे हैं.
उन्होंने कहा, "इस तरह के बलात्कार के आरोपों का उसी दिन दर्ज होना, जब मैंने मुलायम के ख़िलाफ़ आरोप लगाए, पूरे मामले को स्पष्ट तौर पर ज़ाहिर करता है."
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार कर उचित क़दम उठाया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












