दिल्ली पुलिस चाहे, लेकिन न आएंगी मेहर तारड़

इमेज स्रोत, AFP
भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तारड़ से पूछताछ कर सकती है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है, ''हम मेहर तारड़ से बात करेंगे क्योंकि वे इस मामले से जुड़ी एक रिलेवेंट व्यक्ति हैं.''
मेहर तारड़ ने समाचार चैनल सीएनएन आईबीएन से कहा कि वो पुलिस की जांच में सहयोग को तैयार हैं लेकिन वो जांच के लिए भारत नहीं आएंगी.
मेहर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इस मामले में 'किसी भी तरह रिलेवेंट' हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस चाहे तो उनसे पूछताछ के लिए लाहौर आ सकती है."
ट्विटर पर नोंकझोंक

इमेज स्रोत, facebook
सुनंदा पुष्कर और मेहर तारड़ के बीच ट्विटर पर नोंकझोंक हुई थी.
इसमें सुनंदा ने मेहर तारड़ पर उनके पारिवारिक जीवन में दखल देने और थरूर के साथ नजदीकी बढ़ाने के आरोप लगाए थे.
सुनंदा पुष्कर की मृत्यु से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस उनकी हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है.
पुलिस ने इस मामले में अब तक थरूर सहित कई लोगों से पूछताछ की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












