शशि थरूर से फिर पूछताछ संभव

सुनंदा पुष्कर

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी पूछताछ में 'सहयोग' किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीएस बस्सी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि इस सिलसिले में कई और लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.

बस्सी ने कहा, "पूछताछ के दौरान थरूर का रवैया सहयोगपूर्ण था. हम उनके बयानों का विश्लेषण कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो आगे भी पूछताछ की जाएगी."

छानबीन

क्या दिल्ली पुलिस की विशेष टीम <link type="page"><caption> सुनंदा पुष्कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140117_sunanda_pushkar_profile_ar" platform="highweb"/></link> की मौत और आईपीएल मैच फिक्सिंग के बीच किसी संभावित लिंक को लेकर भी छानबीन करेगी?

इस सवाल पर पुलिस कमिश्नर बस्सी का कहना था, "आईपीएल के बारे में अगर कोई बात सार्थक हुई तो हम बेशक उस मामले में जांच-पड़ताल करेंगे."

सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मौत के एक दिन पहले ही ट्विटर पर सुनंदा की मेहर तरार से तकरार हुई थी.

दिल्ली पुलिस ने बीती रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर से सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में वसंत विहार थाने में चार घंटे तक पूछताछ की थी.

बीते साल 17 जनवरी को सुनंदा थरूर दिल्ली के पांच सितारा होटल 'लीला पैलेस' के अपने कमरे में मृत पाई गई थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>