केजरीवाल ने कहा, 'गिरफ़्तार करके दिखाओ'

अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, AFP and Getty

कथित तौर पर फ़र्जी कंपनियों से चंदा लेने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को उन्हें 'गिरफ़्तार' करने की चुनौती दी है.

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले की सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जाँच कराए जाने के लिए तैयार है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कीचड़ उछालना बंद करो. कार्रवाई करो. अगर मैं गुनाहगार हूं तो मुझे गिरफ़्तार कीजिए."

भाजपा पर पलटवार

केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा चुनावी लाभ लेने के लिए उन्हें बदनाम कर रही है.

उन्होंने कहा, "सरकार में हिम्मत नहीं है" क्योंकि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

आम आदमी पार्टी से अलग हुए गैर सरकारी संगठन 'आवाम' ने सोमवार को 'आप' पर 15 अप्रैल 2014 को संदिग्ध कंपनियों से 50-50 लाख रुपए के चार चेक लेने का आरोप लगाया था.

कथित काला धन

इमेज स्रोत, AFP

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस पर कहा था कि 'आप' का इस तरह चंदा लेना 'काले धन को ठिकाने लगाने' का मामला है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली में आप पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा.

मोदी ने कहा, "जो स्विस बैंक के अकाउंट नंबर अपनी जेब में लेकर घूमते हैं, उन्हें ही नहीं पता कि उनके अकाउंट में किसके पैसे हैं."

नरेंद्र मोदी, भाजपा, प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, EPA

केजरीवाल ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ख़त लिखकर सभी पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे की अदालत की देखरेख में एसआईटी से जाँच कराने की अपील भी की है.

दिल्ली में सात फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 फ़रवरी को मतगणना होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>