'स्विस बैंक का हिसाब रखते हैं, अपना पता नहीं'

नरेंद्र मोदी, भारत, प्रधानमंत्री, भाजपा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. दिल्ली में मोदी की यह तीसरी चुनावी रैली थी.

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए में सात फ़रवरी को मतदान होना है.

मोदी ने कहा, "ग़रीबी की ड्रामेबाज़ी करने वालों से बचिए...ग़रीबी क्या होती है, हमने बचपन से देखा है."

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "जो स्विस बैंक के अकाउंट नंबर अपनी जेब में लेकर घूमते हैं, उन्हें ही नहीं पता कि उनके अकाउंट में किसके पैसे हैं."

आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर सोमवार को विवाद हुआ था.

मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने आपके 15 साल बर्बाद कर दिए...वो बड़ी पार्टी थी...पुरानी पार्टी थी...तो उसकी बर्बाद करने की ताक़त भी थोड़ी ज्यादा थी...फिर दूसरे टेम्पररी आए...वो छोटे थे...नए थे...ताक़त कम थी...उन्होंने आपका एक साल तबाह कर दिया."

रूफ़ टॉप पालिसी

इमेज स्रोत, AFP

मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में माँ-बेटे पर मीडिया वाले भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, "जब जनता का मिज़ाज रूठ जाता है तो लोग कहाँ से कहाँ पहुँच जाते हैं...न कोई देखने को तैयार है, न सुनने का तैयार."

अध्यादेश लाने के लिए भाजपा की हो रही आलोचना पर मोदी ने कहा, "हम ई-रिक्शा वालों के लिए अध्यादेश लाए हैं...क्या ग़रीबों के लिए अध्यादेश लाना अपराध है."

मोदी ने कहा कि वो दिल्ली में चुनाव जीतने पर रूफ़ टॉप पालिसी लाएंगे जिसके तहत आम लोगों अपने घरों पर बिजली बना सकेंगे, जिसे सरकार ख़रीदेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>