कुछ घंटों में बदल गई भाजपा नेता की 'भावना'

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के चुनाव कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र टंडन ने कुछ घंटे के अंदर ही अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है.
टंडन ने किरण बेदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया था.
लेकिन पार्टी अध्यक्ष से मुलाक़ात के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा, "मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता था, और रहूंगा."
'भावनात्मक चिट्ठी'

इमेज स्रोत, AFP
इस्तीफ़े की ख़बर मीडिया में आने के बाद सोमवार दोपहर को टंडन भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिले.
इसके बाद उन्होंने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओ से कहा, "भावना में आकर मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था, अब उसे वापस ले रहा हूं. मैं जैसे पहले काम कर रहा था, आगे भी करता रहूंगा."
हालांकि नरेंद्र टंडन ने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए थे या जो शिकायत की थी- वह सही थी या ग़लत.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








