दिल्ली में मोदी की रैली, 10 बड़ी बातें

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पाार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि 'लोग दिल्ली को बर्बाद करने वालों को पसंद नहीं करेंगे'.
दिल्ली में उनके चुनावी भाषण की अहम बातें इस प्रकार हैं:
- दुनिया में हिंदुस्तान की पहचान बनाने के लिए दिल्ली से बड़ी कोई जगह नहीं. यहां की हर घटना न सिर्फ़ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रभाव पैदा करती है.
- पंद्रह साल से जो दिल्ली ने बर्बादी देखी है, उससे दिल्ली को बाहर निकालने आया हूं.
- बार-बार लोगों की आंखों में धूल झोंकर कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता.
- दिल्ली को अस्थिर करने वालों को दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया और आम आदमी पार्टी ने ज़मानत जब्त करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
- भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद जोड़तोड़ कर दिल्ली में कुर्सी का खेल नहीं खेला.
- भारत विश्व के सामने ताकत बन कर उभरा है. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
- भारत में दिल्ली का डंका बजाना है तो दिल्ली में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार चाहिए.
- झोंपड़ी वालों को पक्का मकान, यमुना की सफाई का वादा.
- मैं बयानबाजी कम करता हूं. लेकिन कदम ऐसे उठा रहा हूं कि जिसके कारण भ्रष्टाचार की हर गतिविधि पर नकेल लग रही है.
- हरिणाया में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली को पानी मिलने लगा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








