दिल्ली: ओबामा का दौरा बना चुनावी मुद्दा

इमेज स्रोत, BBC AP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दा बन रही है.
भाजपा की तरफ़ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीवार किरण बेदी ने एक चुनावी सभा में कहा है, "आज ओबामा आए हैं और पूरा भारत उड़ रहा है. मोदी ने बहुत कुछ किया है. ओबामा ऐसे ही नहीं आ जाते हैं."
इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए वो ओबामा की भारत यात्रा का इस्तेमाल कर रही है.
पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर, सरकारी अस्पतालों में लोगों को सही इलाज न मिलना, पानी और सीवर जैसे मुद्दों पर कोई बातचीत ही नहीं हो रही है.

इमेज स्रोत, AP
हालांकि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि ओबामा की भारत यात्रा का दिल्ली विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
लेकिन भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि किरण बेदी ने ओबामा का नाम लेकर कुछ ग़लत नहीं किया है.
वो कहते हैं, 'इसमें क्या गलत है कि अगर हम कहें कि देखो हम केंद्र में किस तरह इतिहास रच रहे हैं. '
ओबामा तीन दिन का भारत दौरा पूरा कर मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए. वो भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












