संघ ने भारत को एक बनाए रखाः किरण बेदी

किरण बेदी

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ऐसा राष्ट्रवादी संगठन बताया है जिसने भारत की एकता को बनाए रखा.

बेदी ने कहा, "संघ बेहद राष्ट्रवादी है. मैं समझती हूं कि यह एक ऐसा संगठन है जिसने भारत को एक बनाए रखा."

उन्होंने कहा, "आप असली आरएसएस को नहीं जानते. हमने यह सब देखा है. मैंने बहुत ही अनुशासित और राष्ट्रवादी लोग देखे हैं जो नौजवानों को अनुशासन सिखाते हैं."

'अरविंद के धरने से ठेस लगी'

दो साल पहले तक अरविंद केजरीवाल के साथ टीम अन्ना की सदस्य रहीं पूर्व आईपीएस अफ़सर ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता के राजपथ पर दिए गए धरने ने उन्हें बहुत ठेस पहुंची थी.

अन्ना हजारे

इमेज स्रोत, AP

किरण बेदी ने कहा कि केजरीवाल के धरने के बाद, दिल्ली को संघर्ष की राजनीति से बचाने के लिए ही उन्होंने राजनीति में आने की बात सोची.

एक तरफ़ उन्होंने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की तो दूसरी तरफ़ उन्होंने संघ की तारीफ़ की है.

'राजनीति गंदी'

हाल ही में किरण बेदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और बुधवार को दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन जुलूस से पहले उन्होंने दिल्ली के कृष्णानगर में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा को भाजपा की पट्टी पहनाई थी, जिसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ.

इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने पर अन्ना हज़ारे ने कहा कि उन्हें 'गंदी राजनीति' के बारे में कुछ नहीं कहना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>