किरण बेदी सीएम पद की उम्मीदवार: भाजपा

इमेज स्रोत, PTI
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा की अहम बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ये घोषणा की.
भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि किरण बेदी को 'बलि का बकरा' बनाने की कोशिश हो रही है. किरण बेदी बीजेपी की परंपरागत सीट कृष्णानगर से चुनावी मैदान में उतरेंगी.
केजरीवाल के ख़िलाफ नूपुर शर्मा
इन चुनावों में भाजपा का मुख्य मुक़ाबला आम आदमी पार्टी से माना जा रहा है, हालांकि मैदान में कांग्रेस भी है.
भाजपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नूपुर शर्मा को मैदान में उतारा गया है, वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल विनोद कुमार बिन्नी पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
किरण बेदी बनाम केजरीवाल

इमेज स्रोत, BBC AP
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी दिल्ली में किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.
ख़ुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर किरण बेदी ने भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया है.
वहीं किरण बेदी के नाम के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा, “ये लोग हार का सेहरा मोदीजी के सिर नहीं मढ़ना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने एक नया बलि का बकरा ढूंढा है.”
दिल्ली में सात फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 10 फरवरी को होगी.
किरण बेदी के नाम की घोषणा के बाद अब दिल्ली का चुनाव किरण बेदी बनाम अरविंद केजरीवाल दिख रहा है.
वैसे अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में चली भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान ये दोनों नेता एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












