भाजपा में शामिल हुईं शाज़िया इल्मी

इमेज स्रोत, AFP
कभी आम आदमी पार्टी की सक्रिय नेता रहीं शाज़िया इल्मी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गई हैं.
एक दिन पहले ही पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भाजपा में शामिल हुई हैं. आम आदमी पार्टी ने भाजपा को 'आप' की बी-टीम क़रार दिया है.
शाज़िया ने दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गई थी.
फिर लोकसभा चुनाव में भी वे आप के टिकट पर ग़ाजियाबाद से चुनाव लड़ी थी. वो चुनाव भी वे हार गई थी.
दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में आधिकारिक रूप में पार्टी में शामिल होने के बाद शाज़िया ने कहा कि पिछले छह महीने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नए नज़रिए से देखा है जिसके बाद ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने ये भी माना कि भाजपा और कांग्रेस से उनके कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं.
'आप की बी-टीम'
अपने पू्र्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अराजकता और नकारात्मकता से हटकर सकारात्मक राजनीति करने का समय आ गया है.
आप या अन्ना आंदोलन से जुड़ें नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ''भाजपा के पास अपना कोई सशक्त चेहरा नहीं है और आप के नेताओं को शामिल कर रही है, जिससे साबित होता है कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी की बी-टीम बन गई है.''
दिल्ली विधानसभा चुनावों में सात फ़रवरी को मतदान होना है और 10 फ़रवरी को मतगणना होगी.
साल 2013 में हुए चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी लेकिन बहुमत से दूर रहने के कारण उसने सरकार बनाने से मना कर दिया था.
दूसरे नंबर पर रही आप ने कांग्रेस की मदद से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाया था लेकिन केवल 49 दिनों के बाद ही केजरीवाल ने इस्तीफ़ा दे दिया था. उसके बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












