दिल्ली विधानसभा: मतदान सात फ़रवरी को

इमेज स्रोत, Agencies
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सात फ़रवरी को होगा, जबकि मतगणना 10 फ़रवरी को होगी.
दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने इसकी घोषणा की.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अहम तारीख़ें
14 जनवरी- चुनाव की अधिसूचना
21 जनवरी- नामांकन दाख़िल करने की तारीख़
22 जनवरी- नामांकन की जाँच
24 जनवरी- नामांकन वापस लेने की तिथि
07 फ़रवरी- मतदान
10 फ़रवरी- मतगणना
सरकार

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली में 17 फ़रवरी से ही राष्ट्रपति शासन लागू है. कांग्रेस के समर्थन से अरविंद केजरीवाल सरकार 49 दिन चली थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी. लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला था.
70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में भाजपा को 31, आम आदमी पार्टी को 28 और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी.
बाद में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. लेकिन 49 दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने त्यागपत्र दे दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












