ओबामा की यात्रा की 7 यादगार तस्वीरें

इमेज स्रोत, AP
- Author, गीता पांडे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान परमाणु करार और गणतंत्र दिवस समारोह में उनके मुख्य अतिथि बनने पर अख़बारों की सुर्खियां बन रही हैं.
इसके अलावा दोनों नेता जिस तरीके से गले मिले, राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में परोसा गया खाना और ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की ड्रेस की भी लोग चर्चा कर रहे हैं.
प्रोटोकोल दरकिनार

इमेज स्रोत, Reuters
प्रोटोकॉल को दरकिनार कर ने बराक ओबामा का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. ओबामा के अपने विमान एयर फ़ोर्स वन से बाहर आते ही प्रधानमंत्री उनसे गले मिले.
इसके बाद हैदराबाद हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने बराक ओबामा के साथ अपनी दोस्ती और 'केमेस्ट्री' की बातें की.
गुजरात के मुख्यमंत्री होते हुए मोदी के कार्यकाल के दौरान हुए गुजरात दंगों के बाद क़रीब एक दशक तक अमरीका उन्हें वीज़ा देने से मना करता रहा. इसके बाद भी बराक ओबामा ने जिस तरह का स्नेह प्रदर्शित किया, उससे लगता है कि मोदी अतीत को पीछे छोड़ने में सफल रहे हैं.
महिला सशक्तिकरण

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा के लिए आयोजित गार्ड ऑफ़ ऑनर का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने किया. ऐसा करने वाली वो पहली महिला हैं.
अग्रेज़ी अख़बार <link type="page"><caption> 'दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया'</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Woman-officer-leads-guard-of-honour-for-Obama/articleshow/46009693.cms" platform="highweb"/></link> से उन्होंने कहा कि यह उनके, उनके परिवार के लिए सम्मान की बात है. बहुत से लोगों ने उनकी सराहना की .
गणतंत्र दिवस पर हर साल आयोजित होने वाली परेड का थीम इस साल महिला सशक्तिकरण को बनाया गया था. इस बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी ने इसमें हिस्सा लिया.
मिशेल की ड्रेस

इमेज स्रोत, AP
अमरीका की फ़र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा की स्मार्ट ड्रेस सेंस और पसंद के लिए आमतौर पर लोग तारीफ़ करते हैं.
लेकिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से रविवार रात ओबामा के सम्मान में दिए गए रात्रि भोज में मिशेल ने जो ड्रेस पहनी, वह बहुत से लोगों को वह पसंद नहीं आई. वो इसे दुखद बता रहे हैं.
ट्विटर पर एक <link type="page"><caption> व्यक्ति</caption><url href="https://twitter.com/francescam63/status/559254020020527106" platform="highweb"/></link> ने लिखा, '' वह अपने घर की चादर या पर्दों से बना कपड़ा पहने हुए थे.''
लोगों ने उनके हेयर स्टाइल को भी आकर्षक नहीं बताया. लेकिन केवल मिशेल ओबामा की ही नहीं, बल्कि वहाँ मौज़ूद कई भारतीय महिला मंत्रियों और नेताओं की ड्रेस पर भी लोगों ने सवाल उठाए.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हरी साड़ी और शॉल की लोगों ने तारीफ़ की.
लज़ीज़ खाना
राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रि भोज में क़रीब ढाई सौ लोग आमंत्रित थे. इन अतिथियों को लज़ीज खाना परोसा गया. इसमें रोटियां, कबाब, फ़िश करी और चिकन मलाई टिक्का शामिल था.
इनके अलावा दर्जनों अन्य शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन परोसे गए. एक ख़बर के मुताबिक़ ओबामा एसिडिटी से पीड़ित थे, और उनके डॉक्टर ने उन्हें मसालेदार खाने से दूर रहने की सलाह दी थी.
चाय पे चर्चा
हैदराबाद हाउस के लान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबमा को अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई. ओबामा की चाय पीते हुए एक तस्वीर इस यात्रा की यादगार तस्वीरों में से एक है.

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन में चाय बेचते थे.
नरेंद्र मोदी अपनी इस पृष्ठभूमि पर अक्सर चर्चा करते रहते हैं. रविवार रात राष्ट्रपति ओबामा ने भी इस बारे में बात की.

इमेज स्रोत, AP
ओबामा ने कहा, '' मैं अक्सर यह कहता हूं कि मेरी कहानी केवल अमरीका में हो सकती है. लेकिन प्रधानमंत्री जी, आपकी कहानी भी निश्चित रूप से केवल भारत में ही हो सकती है.''
उन्होंने कहा, ''आज की शाम हमें सालों पीछे ले जाती है, आपके पिता ट्रेन में चाय बेचा करते थे और आपकी माँ परिवार की मदद करने के लिए दूसरों के घरों में काम किया करती थीं. लेकिन आज की रात उनका बेटा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में हमारा स्वागत कर रहा है.''
दोनों नेताओं ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने क्या चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''उन बातों को पर्दे के पीछे ही रहने दो.'' वहीं राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, '' हम आपको सारी बातें नहीं बता सकते जिन पर हमने चर्चा की.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












