मोदी कुर्ता पहनना चाहते थे ओबामा

ओबामा और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

भारत दौरे पर आए अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में दिए गए रात्रि भोज के अवसर पर दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की है.

ओबामा ने कहा, "मैं सोचता था मेरे जीवन की कहानी सिर्फ़ अमरीका में ही घटित हो सकती है, लेकिन मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आपकी कहानी भी सिर्फ़ भारत में ही घटित हो सकती है."

ओबामा ने आगे कहा- प्रधानमंत्री मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और उनकी माँ दूसरों के घर में काम करती थी और आज उनका बेटा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में हमारा स्वागत कर रहा है.

ओबामा और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ओबामा ने मोदी की जमकर तारीफ़ की

अमरीकी राष्ट्रपति इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वे पहले यही सोचते थे कि वे ही कम सोते हैं, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ़ तीन घंटे सोते हैं. उन्हें यह सोचकर बुरा लग रहा है कि वे पाँच घंटे सोते हैं.

मोदी को फ़ैशन आइकन बताते हुए ओबामा ने कहा कि अमरीका के एक अख़बार ने लिखा है- मिशेल ओबामा किनारे हटिए, दुनिया को नया फ़ैशन आइकन मिल गया है. उन्होंने कहा कि वे भी मोदी कुर्ता पहनना चाह रहे थे.

भारत और अमरीका के दोस्ताना संबंधों की चर्चा करते हुए ओबामा ने कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और उनके लिए ये सम्मान की बात है कि वे इन समारोहों में शामिल होने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>