हैदराबाद हाउस में मोदी-ओबामा बातचीत

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच हैदराबाद हाउस में बातचीत शुरू हो गई है.
दोनों देशों के बीच कई मसलों पर समझौता होने की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले ओबामा को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ़ ऑनर पेश किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनकी अगवानी की.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे. ओबामा के सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी गई और दोनों देशों की राष्ट्रधुन बजाई गई.
अमरीकी राष्ट्रपति ने इसके बाद राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और पीपल का पौधा रोपा.

इमेज स्रोत, Reuters
ओबामा तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं.
अगवानी
उनका विशेष विमान एयरफ़ोर्स वन नौ बजकर 38 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टेक्नीकल एरिया में उतरा.

इमेज स्रोत, Reuters
हवाई अड्डे पर मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की अगवानी की.
दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अन्य अधिकारियों का परिचय ओबामा से कराया.
हवाई अड्डे से अमरीकी राष्ट्रपति का काफिला सीधे होटल रवाना हो गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












