ओबामा को ताज न देखने का अफ़सोस

ओबामा

इमेज स्रोत, EPA

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी को ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने के बजाय सऊदी अरब के दिवंगत बादशाह शाह अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देने रियाद जाएंगे.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति को आगरा न जा पाने का अफ़सोस है.

अमरीकी राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर रविवार को भारत पहुंच रहे हैं.

बाइडेन वॉशिंगटन में

ओबामा पतंग

इमेज स्रोत, AFP

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले अमरीकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर उप राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब जाना था.

लेकिन अब राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम साफ़ होने के बाद उप राष्ट्रपति जो बाइडेन वॉशिंगटन में ही रुकेंगे.

व्हाइट हाउस ने भारतीय सरकार के साथ बात कर अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है.

मंगलवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक भाषण देने के बाद बराक और मिशेल ओबामा रियाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>