ताजमहल का दीदार नहीं करेंगे ओबामा

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आगरा के ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे.
सरकारी टेलीविज़न डीडी न्यूज़ ने आगरा के ज़िलाधिकारी के हवाले से बताया कि ओबामा का आगरा दौरा स्थगित कर दिया गया है.
राष्ट्रपति ओबामा अपने तीन दिनों के भारत दौरे की शुरूआत रविवार को दिल्ली से कर रहे हैं.
ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पहले से तय कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है.
पहले वह अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ताजमहल देखने जाने वाले थे. लेकिन अब वो वहां नहीं जाएंगे. उनके कार्यक्रम में बदलाव के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कार्यक्रम
उन्हें अपनी भारत यात्रा के आख़िरी दिन आगरा जाना था.

इमेज स्रोत, Maya Vision
ओबामा को गणतंत्र दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.
भारत यात्रा के दौरान ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की जनता को रेडियो पर संबोधित करेंगे.
अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












