मोदी-ओबामा सीईओ समिट, 10 बड़ी बातें

इमेज स्रोत, AP
भारत और अमरीका ने माना है कि दोनों देशों को व्यापार को आसान बनाना होगा.
नई दिल्ली में सीईओ बिज़नेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ना चाहिए.
सम्मेलन की 10 बड़ी बातों पर नज़र

इमेज स्रोत, AP
1- मोदी ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए नीतियों में स्थायित्व और निरंतरता ज़रूरी है और वह खुद बड़े प्रोजेक्ट्स की निगरानी करेंगे.
2- मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका में कई समानताएं हैं और कारोबार को आसान करने के लिए भारत ने पिछले कुछ समय में कई कदम उठाए हैं.
3- मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य भारत को कारोबार की सबसे मुफ़ीद जगहों वाले शीर्ष 50 देशों में शामिल करना है.
4- उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर में उनके अमरीकी दौरे का असर दिखने लगा है और पिछले छह महीने में भारत में अमरीकी निवेश 50 प्रतिशत बढ़ा है.
5- भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि महंगाई पांच साल के निचले स्तर पर है और कारोबार का माहौल लगातार सुधर रहा है.
ओबामा ने की चीन से तुलना

इमेज स्रोत, AFP
6- ओबामा ने कहा, “हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं, अभी कई ऐसे क्षेत्र में जिनमें आगे बढ़ने की गुंजाइश है.”
7- उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार बढ़ाने की कितनी गुंजाइश है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन में अमरीकी निवेश भारत के मुक़ाबले पाँच गुना अधिक है.
8- ओबामा ने कहा कि उनके इस दौरे में परमाणु और रक्षा क्षेत्र में कई अहम समझौते हुए हैं, जिससे भारत के आम नागरिकों को लाभ होगा.
9- उन्होने कहा कि अमरीकी विकास और निवेश एजेंसी भारत को अक्षय ऊर्जा में सहयोग के लिए 200 करोड़ डॉलर मुहैया कराएगी.
10- अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को व्यापार के लिए नौकरशाही की बाधाओं, टैक्स से जुड़े नियमों को आसान करना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












