ओबामा बोले, 'मेरा प्यार भरा नमस्कार'

दिल्ली पहुंचते ही ओबामा महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के राजघाट गए

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दिल्ली पहुंचते ही ओबामा महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के राजघाट गए

भारत दौरे पर आए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सभी भारतीयों को प्यार भरा नमस्कार कहा है.

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने ये बात कही.

ओबामा ने मोदी के साथ 'चाय पर चर्चा' का भी जिक्र किया.

उन्होंने पिछले साल मोदी की अमरीका यात्रा का ज़िक्र करते हए उन्हें 'बॉलीवुड स्टार' की तरह बताया.

वहीं मोदी ने दोनों देशों के बीच उर्जा, तकनीक और रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही.

'पर्दे में रहने दो'

इमेज स्रोत, Reuters

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एक सवाल के जबाव में मोदी ने कहा, "भारत पर किसी देश का दबाव काम नहीं आता, लेकिन एक दबाव जरूर है. बड़ा दबाव है. दबाव ये कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कैसे पृथ्वी देना चाहते हैं."

जब उनसे ओबामा के साथ होने वाली बातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये पर्दे में ही रहने दो." हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि दोनों के बीच खुला और सहज संवाद होता है

बराक ओबामा सोमवार को भारत के गणतंत्र दिवस पर होने वाली पारंपरिक परेड में मुख्य अथिति होंगे.

ओबामा रविवार सवेरे तीन दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>