गणतंत्र दिवस: वो 10 बातें जो हट कर थीं..

गणतंत्र दिवस समारोह

इमेज स्रोत, EPA

भारत यूं तो देश का 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन इस बार का समारोह कई मायनों में खास और हट कर रहा.

गणतंत्र दिवस का अंदाज़ अलग कैसे था, जानें...

इमेज स्रोत, AP

1. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का ये पहला गणतंत्र दिवस. वो रंगीन पगड़ी और फोटोक्रोमेटिक चश्मे (धूप में काले हो जाने वाले) में नज़र आए.

मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

2. पहली बार कोई अमरीकी राष्ट्रपति - बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे.

3. ओबामा परंपरा के मुताबिक़ भारतीय राष्ट्रपति की कार में नहीं बल्कि अपनी विशेष कार ‘बीस्ट’ में आए.

ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

4. दो घंटे तक ओबामा समारोह के दौरान खुले में रहे और उन्होंने अपना छाता ख़ुद ही उठा रखा था.

इमेज स्रोत, AFP

5. भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और विशेष मेहमानों का घेरा ओबामा के सुरक्षादल के खास आग्रह पर बुलेट प्रूफ ग्लास से घेरा गया.

इमेज स्रोत, AFP

6. परेड स्थल पर किसी तरह का कवर न होने के कारण सुबह से हो रही बारिश में कई मेहमान भीगते रहे.

7. ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा काफ़ी समय तक हाथों में छतरी लिए दिखीं.

इमेज स्रोत, AP

8. फ़ेसबुक पर ये चर्चा गर्म रही कि जब तिरंगा फहराया जा रहा था तो उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हाथ नहीं उठाया.

गूगल डूडल

इमेज स्रोत, GOOGLE

9. गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल पर एक डूडल भी आया.

इमेज स्रोत, AFP

10. महिला दस्ते की अगुआई में परेड की शुरुआत हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>