जम्मू-कश्मीर: एक राज्य, दो जनादेश

इमेज स्रोत, AFP
- Author, बीनू जोशी
- पदनाम, जम्मू से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
जम्मू और कश्मीर में 12वीं विधानसभा के गठन के परिणाम पर नज़र डालें तो लगता है जैसे दो अलग-अलग राज्यों के परिणाम हैं.
राज्य के जम्मू क्षेत्र की 37 सीटों में 25 भाजपा को मिली हैं और बाक़ी 12 दूसरे दलों को.
वैसे ही भारत प्रशासित कश्मीर घाटी की 46 में 30 सीटें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को मिली हैं और 16 अन्य दलों में बंट गई हैं.
सर्द रेगिस्तानी इलाक़े लद्दाख की चार सीटों में तीन कांग्रेस को और एक निर्दलीय को मिली है.
जम्मू में भाजपा

इमेज स्रोत, AFP
इससे साफ़ है कि मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी और हिंदू बहुल जम्मू क्षेत्र दोनों की राजनीतिक विचारधारा और आकांक्षाएं अलग हैं.
जम्मू के नतीजे बताते हैं कि हिंदू वोट मोदी लहर के नाम पर एकजुट हो गया है.

इमेज स्रोत, AP
1996 के विधानसभा चुनाव में जम्मू में भाजपा को आठ सीटें मिली थीं जो 2002 के चुनाव में घटकर एक रह गई.
फिर 2008 में अमरनाथ स्थापना बोर्ड के लिए ज़मीन आवंटन को लेकर हुए आंदोलन के बाद चुनाव में भाजपा ने 11 सीटें जीती थीं.
ध्रुवीकरण
इस बार भाजपा की झोली में 25 सीटें आईं, जिनमें जम्मू के केवल हिंदू क्षेत्रों में तो सीटें मिली ही, मुस्लिम बहुल क्षेत्र जैसे किश्तवाड़, डोडा, बनी, भदरवाह जैसी सीटें भी भाजपा के खाते में गईं.

इमेज स्रोत, AP
जम्मू विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर रेखा चौधरी कहती हैं, "इससे यह बात सामने आई है कि जम्मू क्षेत्र में मिली-जुली जनसंख्या वाले इलाक़ों में वोटों का हिंदू लाइन पर ध्रुवीकरण हुआ है."
रेखा चौधरी कहती हैं, "मोदी लहर के नाम पर जम्मू और कश्मीर में हिंदू वोट एकजुट हो गया है."

इमेज स्रोत, Other
रेखा बताती हैं, "पिछले दो साल से लगता था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार से लोग खुश नहीं थे."
उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार और कुशासन से नाराज़ लोगों को बदलाव के लिए वोट डालना ही था. मगर ऐसे ध्रुवीकरण की उम्मीद नहीं थी."
सांप्रदायिक तनाव
किश्तवाड़, डोडा और भदरवाह सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील हैं.
पिछले साल ईद पर किश्तवाड़ में हिंदू मुस्लिम दंगे भड़क गए थे, जिसमें चार लोग मारे गए थे और कई ज़ख्मी हो गए थे.

इमेज स्रोत, Majit Jahangir
कई दिनों के कर्फ़्यू के बाद स्थिति काबू में आई थी.
स्वस्थ संकेत!

इमेज स्रोत, Other
जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक मनमोहन खजुरिया कहते हैं, "इस तरह के चुनाव परिणाम धार्मिक वजहों से हैं."
वे कहते हैं कि इससे स्पष्ट है कि मोदी केवल हिंदुओं के लिए लहर हैं, और यह कोई स्वस्थ संकेत नहीं है. विशेष रूप से जब राज्य अलगाववाद और दहशतगर्दी की पकड़ में है."
उनका मानना है कि राज्य में सेक्युलर ताक़तों को बढ़ावा मिलने से ही राज्य का अस्तित्व और स्वरूप बना रहेगा.
प्रोफ़ेसर रेखा चौधरी कहती हैं, "भाजपा को मिली इतनी सीटों से विधानसभा अस्थिर रहेगी और अगर भाजपा सरकार से बाहर हुई, तो परेशानी विधानसभा में उनकी इतनी संख्या संभालने में होगी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












