जम्मू कश्मीर में सारे विकल्प खुले हैं: अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP
जम्मू कश्मीर में उभर रही त्रिशंकु विधानसभा के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी ने सारे विकल्प खुले रखे हैं.
ये बात उन्होंने मंगलवार को झारखंड और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कही.
जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 'मिशन 44' अभियान चलाया था, लेकिन अब पार्टी अपनी सरकार बनाने, किसी सरकार को समर्थन देने या उस सरकार में शामिल होने के इन तीनों ही विकल्पों के लिए तैयार दिख रही है.
अमित शाह ने नतीजों को भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रत्याशित बताया और उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में उनकी सरकार के छह महीने के कार्यकाल को दिया.
'कांग्रेस मुक्त भारत'

इमेज स्रोत, PTI
साथ ही उन्होंने ने झारखंड में अच्छी सरकार देने का वादा भी किया है, जहां उनकी पार्टी बहुमत हासिल करने के करीब है.
नतीजों से गदगद भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है.
इस मौक़े पर वो जनता जल परिवार के विलय की कोशिशों पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












