चुनाव में कौन हारा और कौन जीता

इमेज स्रोत, BBC World Service
जम्मू-कश्मीर और झारखंड में इस बार भारी मतदान हुआ है. एक नज़र डालते हैं इन चुनावों में कौन जीता, कौन हार पर.
वे जो हार गए
1. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह सोनावर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें पीडीपी के अशरफ़ मीर ने बड़े अंतर से हराया.
2. उमर सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे ताराचंद भी चुनाव हार गए.
3. उमर सरकार में हाउसिंग मंत्री रमन भल्ला जम्मू के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से हार गए.

इमेज स्रोत, EPA
4. घाटी में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हिना भट्ट अमीराकदल से चुनाव हार गई हैं.
5. झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका से चुनाव हार गए हैं.
6. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबू लाल मरांडी गिरिडीह और धनवार दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.
7. झारखंड से ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सराइकेला खरसांवा से चुनाव हार गए हैं.
जिन्हें हासिल हुई जीत
1. उमर अब्दुल्लाह बीरवाह सीट से चुनाव जीत कर अपनी इज्जत बचाने में कायमाब रहे.
2. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बरहेट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए.

3. पीडीपी के संरक्षक मुफ़्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग से चुनाव जीतने में कामयाब हुए.

इमेज स्रोत, PTI
4. हंदवाडा से सज्जाद गनी लोन चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.
5. मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी झारखंड में चुनाव जीतने में सफल रहीं.
6. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनावी जीतने में कामयाब रहे.

इमेज स्रोत, AFP
7. झारखंड के जामा से शिबू सोरेन की बहू सीतार सोरेन चुनाव जीतने में कामयाब रहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












