हमें सरकार बनाने की जल्दी नहीं: महबूबा

इमेज स्रोत, PTI
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर वो किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.
मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा STY36502209झारखंड में भाजपा, जम्मू कश्मीर त्रिशंकुझारखंड में भाजपा, जम्मू कश्मीर त्रिशंकुझाऱखंड में भाजपा और उसके सहयोगी बहुमत पा चुके हैं जबकि जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा उभरी है.2014-12-23T08:07:05+05:302014-12-23T08:20:32+05:302014-12-23T22:15:18+05:302014-12-23T22:43:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2 आए जिनके मुताबकि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, हालांकि पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.
दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी STY36506647जम्मू कश्मीर में सारे विकल्प खुले हैं: अमित शाहजम्मू कश्मीर में सारे विकल्प खुले हैं: अमित शाहजम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा आती देख भाजपा ने पेश की अपनी रणनीति. 2014-12-23T15:24:00+05:302014-12-23T15:34:38+05:302014-12-23T15:34:38+05:302014-12-23T16:16:36+05:30PUBLISHEDhitopcat2 रखे हुए है.
वहीं राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि ये पीडीपी को तय करना है कि 'वो सांप्रदायिक ताकतों के साथ जाना चाहती है या फिर धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ.'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी विचार करेगी कि 'सरकार गठन की क्या संभावनाएं हो सकती है जो जम्मू कश्मीर के लोगों की उम्मीदों को पूरा करे और सुशासन से जुड़े हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाए.'
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








