कोच्चि की दीवारों पर ये कौन उतर आया!

इमेज स्रोत, guesswho
दक्षिण भारत के शहर कोच्चि की दीवारों पर बनाई गई ग्राफ़िटी लोगों को ख़ूब भा रही हैं.
'गेस हू' के नाम से मशहूर अज्ञात ग्राफ़िटी कलाकार की इन तस्वीरों को लोग फ़ेसबुक और रेडइट पर साझा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, guesswho
इस कलाकार के काम की तुलना अज्ञात लेकिन प्रसिद्ध ब्रितानी कलाकार बैंक्सी से की जा रही है, जो इस प्रकार की ग्राफ़िटी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.
कोच्चि में ये ग्राफ़िटी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

इमेज स्रोत, guesswho
'गैस हू' ने बीबीसी तमिल से बात करते हुए कहा कि वह अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने ईमेल के ज़रिए कुछ सवालों के जवाब दिए.

इमेज स्रोत, GUESS WHO
जब उनसे पूछा गया कि आप कौन हैं? एक व्यक्ति या समूह हैं, पुरुष हैं या महिला? तो उनका जवाब था 'हम वो हैं जो ग्राफ़िटी को पसंद करते हैं.'

इमेज स्रोत, guesswho
जब उनसे पूछा गया कि आप क्या संदेश देना चाहते हैं, क्या आप कोई राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं? तो उनका जवाब था, ''मेरे विचार में कला का उद्देश्य संदेश देना नहीं है. यह एक दृश्य भाषा का इस्तेमाल है जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि मज़ाक़ के तौर पर इनको लोग राजनीति से जोड़ सकते हैं. इसके ज़रिए सामाजिक तथ्यों को दर्शाने का काम किया गया है.''

इमेज स्रोत, GUESS WHO
ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यहां 'किस ऑफ़ लव' के तहत सार्वजनिक जगहों पर कुछ लोगों ने खुलेआम चुंबन लेने की कोशिश की थी. एक ग्राफ़िटी में सुपर हीरो शिकारी शम्बु और एपी हिप्पी (कार्टून चरित्र) को देखा जा सकता है जो इस अभियान की तरफ़ इशारा करते हैं.

इमेज स्रोत, guesswho
जब उनसे ये पूछा गया कि आप इससे क्या हासिल करना चाहते हैं, उनका जवाब था, ''अफ़सोस कि हमारे यहां (भारत में) ग्राफ़िटी का चलन नहीं है और इसके कलाकार न के बराबर हैं.''

इमेज स्रोत, GUESS WHO
लोगों से मिल रही प्रतिक्रियाएं के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के उत्साह की उम्मीद ही नहीं थी.
उनका कहना था, ''हमने कभी नहीं सोचा था कि जो लोग कला को कोई महत्व नहीं देते वह अचानक उस पर बात करना शुरू कर देंगे. हमारी कला ने लोगों में इसके प्रति रुचि पैदा की है और इस कला के लिए दरवाज़े खोले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












