नशे में डॉक्टर ने की महिलाओं की नसबंदी

इमेज स्रोत, LALIT KUMAR
हिमाचल प्रदेश में एक डॉक्टर के नशे में पांच महिलाओं की नसबंदी करने का मामला सामने आया है.
हिमाचल प्रदेश में चल रहे मौजूदा विधानसभा सत्र में इस मामले पर ख़ूब हंगामा हुआ और सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जाता है कि ये घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी में सरकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित परिवार नियोजन शिविर में हुई.
<link type="page"><caption> भारत में नसबंदी का काला इतिहास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/11/141114_dark_history_sterilisation_du.shtml" platform="highweb"/></link>
हाल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित सरकारी शिविर में हुई नसबंदी के दौरान कई महिलाओं की मौत हो गई थी.
डॉक्टर निलंबित

इमेज स्रोत, AFP
मंडी से भाजपा के विधायक जयराम ठाकुर ने इस मामले की तरफ़ सरकार का ध्यान खींचते हुए इस चूक पर सवाल उठाए.
इसके बाद हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कॉल सिंह ठाकुर ने मंडी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ को ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरतने और उपेक्षा के लिए निलंबित कर दिया है.
<link type="page"><caption> 'मैंने दिन में 200-300 नसबंदियाँ भी की हैं'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/11/141113_chhattisgarh_update_doctor_arrested_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं.
पांच ऑपरेशन
डॉक्टर पर शराब के नशे में पांच महिलाओं की नसबंदी करने का आरोप है.
बताया जाता है कि वो इतने नशे में थे कि छठी महिला को ऑपरेशन टेबल पर ही छोड़कर चले गए.

इमेज स्रोत, AFP
इधर उनके सहयोगी ऑपरेशन टेबल पर इंतज़ार करते रहे और वो दरवाज़ा बंद कर सो गए.
बाद में महिला को उनके परिजन ले गए.
<link type="page"><caption> नसबंदी शिविर या दर्द का खंडहर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/11/141112_chhattisgarh_sterilisation_gallery_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
महिलाएं सही सलामत
मंडी में उपायुक्त संदीप कदम ने शिविर में डॉक्टरों की नई टीम भेजी जिसने बाक़ी महिलाओं का सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने शुक्रवार को कहा, “जिन महिलाओं की नसबंदी हुई, वे सभी ठीक हैं और घर वापस चली गई है.”
मंडी में आयोजित परिवार नियोजन के इस शिविर में करीब 60 और महिलाओं ने भी रजिस्ट्रेशन करा रखा था.
सरकार ने कहा है कि वह जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ क़दम उठाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












