महिला नसबंदी में साइकिल पंप का इस्तेमाल..

इमेज स्रोत,
ओडीशा सरकार ने नसबंदी कैंपों में लापरवाही की रिपोर्टों के बाद अस्पताल के बाहर लगने वाले कैंपों में नसबंदी पर रोक लगा दी है.
ओडीशा की स्वास्थय सचिव आरती आहूजा ने बीबीसी से कहा, "अब सर्वसुविधायुक्त सरकारी अस्पतालों में ही नसबंदी की जाएगी."
आरती आहुजा के मुताबिक राज्य में महिलाओं की नसबंदी जारी रहेगी और इस दौरान राष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा.
आरती आहुजा ने नसबंदी कैंप के दौरान महिलाओं का पेट फुलाने के लिए साइकिल में हवा भरने के पंप के इस्तेमाल की ख़बरों की पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित डॉक्टर को नसबंदी कार्यक्रम से हटा दिया गया है.
बीते शुक्रवार को 56 महिलाओं की नसबंदी में साइकिल पंप का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर महेश चंद्र राउत ने बीबीसी से कहा, "ओडीशा में सर्जरी के दौरान साइकिल पंपों का इस्तेमाल होना आम बात है."

इमेज स्रोत, Reuters
डॉक्टर राउत का कहना है कि उन्होंने नसंबदी ऑपरेशनों के दौरान सैकड़ों बार साइकिल पंप का इस्तेमाल किया गया है और कभी कोई हादसा नहीं हुआ है.
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सर्जरी के दौरान कार्बन डाई ऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और पंप का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकता है.
पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ में नसबंदी कैंप में लापरवाही के कारण 15 महिलाओं की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












