भाजपा-शिव सेना में महा-सौदा पटा

इमेज स्रोत, Maharashtra Government
महाराष्ट्र में कई दिनों की खींचतान के बाद आखिरकार शिव सेना भी बीजेपी सरकार में शामिल होने पर तैयार हो गई है
मुख्यंत्री देवेंद्र फडनवीस ने संवाददाताओं को बताया कि शिव सेना के 12 विधायक कल यानी शुक्रवार को पद की शपथ लेंगे.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ इसमें मंत्री कैबिनेट स्तर के पांच और सात राज्य मंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का कोई पद नहीं होगा.
जनता का वोट
देवेन्द्र फडनवीस का कहना था, ''हमने शिव सेना से आग्रह किया था कि वो सरकार में शामिल हों क्योंकि जनता ने हमें वोट दिया था.''

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने कहा कि अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने दोनों दलों के समर्थन में मतदान किया था. उन्होंने कहा कि हमने जनता के निर्णय का सम्मान किया है.
महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. लेकिन बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसे एनसीपी ने समर्थन दिया था.
महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 122 विधायक, शिव सेना के 63, कांग्रेस के 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 41 विधायक हैं.
हालांकि विश्वास प्रस्ताव के बाद एनसीपी के बयानों के कारण फडनवीस सरकार अस्थिर होती सी लग रही थी. अब शिव सेना के सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र में सरकार के स्थायी होने की संभावना बढ़ गई है.
भाजपा और शिव सेना का क़रीब ढाई दशक पुराना गठबंधन चुनाव से ठीक पहले सीटों के बंटवारे को लेकर टूट गया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












