न्यूज़ अलर्ट: आज होगा दिल्ली का फैसला?

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली विधानसभा को भंग करके फिर से चुनाव कराने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.

इस सिलसिले में केंद्र सरकार को भी आज ही अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल करना है.

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद दिल्ली में इस वर्ष 18 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

चौटाला की पेशी

ओम प्रकाश चौटाला

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, हरियाणा में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं

हरियाणा के बहुचर्चित जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला को आज दिल्ली उच्च न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होना है.

चौटाला को इस घोटाले के लिए दस साल जेल की सज़ा मिली है, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों से ज़मानत पर जेल से बाहर हैं. उन पर ज़मानत की शर्तों को तोड़ने का आरोप है.

वो राज्य में इन दिनों चल रहे सघन चुनाव प्रचार में भी हिस्सा ले रहे हैं.

चेतावनी

चक्रवाती तूफ़ान की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और ओडिशा के गोपालपुरा की ओर बढ़ रहा है.

हुदहुद की वजह से तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं चलने और भारी बारिश होने की आशंका है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.

मार्क ज़करबर्ग की नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात

मार्क ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, Reuters

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग दो दिन की भारत यात्रा पर हैं. आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकते हैं.

मुलाक़ात के दौरान इंटरनेट के प्रसार में साझेदारी, शिक्षा, ई-गवर्नेंस और फ़ेसबुक के ज़रिये ख़ुफ़िया जानकारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

नोबेल शांति पुरस्कार

अल्फ्रेड नोबेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डायनामाइट के अविष्कारक स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल

नोबेल पुरस्कारों की घोषणा का सिलसिला जारी है. आज नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा होने वाली है.

नॉर्वे की नोबेल समिति का कहना है कि शांति प्रयासों के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए उसे इस वर्ष 278 नामांकन मिले हैं जो इस पुरस्कार के लिए नामांकनों की अब तक सबसे अधिक संख्या है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>