न्यूज़ अलर्ट: मोदी से मिलेंगे ज़करबर्ग

नोबेल पुरस्कार

इमेज स्रोत, AFP

साहित्य के नोबेल पुरस्कार की आज घोषणा होने वाली है. इस वर्ष साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए स्वीडिश एकेडमी को 210 वैध नामांकन मिले हैं.

इनमें 36 लेखक ऐसे हैं जिन्हें पहली बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

हुदहुद की आहट

चक्रवाती तूफ़ान (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों में 12 अक्तूबर को चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद के आने की आशंका है.

दोनों ही तूफ़ान से निपटने की तैयारियां की जा रही हैं.

कैबिनेट सचिव अजित सेठ आज एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं जिसमें हुदहुद से निपटने की तैयारियां का जायज़ा लिया जाएगा.

मार्क ज़करबर्ग

मार्क ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक के लिए भारत एक प्रमुख बाज़ार है

नई दिल्ली में 9-10 अक्तूबर को एक सम्मेलन हो रहा है जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग भी शामिल होंगे.

उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात का कार्यक्रम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>