न्यूज़ अलर्ट: जयललिता को मिलेगी ज़मानत?

इमेज स्रोत, Reuters
कर्नाटक उच्च न्यायालय एआईएडीमके प्रमुख जयललिता की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
आय से अधिक संपत्ति के 18 साल पुराने मामले में जयललिता को चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है और वो पिछले 27 सितंबर से जेल में बंद हैं.
उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ ने एक अक्तूबर को जयललिता और उनकी करीबी शशिकला और उनके रिश्तेदारों की याचिकाओं पर सात अक्तूबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी.
एआईएडीमके नेताओं और समर्थकों के संभावित प्रवेश को देखते हुए पुलिस ने उच्च न्यायालय और केंद्रीय कारागार के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस के मुताबिक एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है.
खुली सुनवाई
दशहरे के दिन पटना के गांधी मैदान में हुई भगदड़ की घटना पर आज प्रत्यक्षदर्शियों और इसके बारे में जानकारी रखने वाले अन्य लोगों के लिए पटना समाहरणालय में खुली सुनवाई आयोजित की गई है.

इमेज स्रोत, AP
इस सुनवाई में ये लोग मामले की जांच कर रहे राज्य के प्रधान सचिव आमिर सुभानी और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व वाले जांच दल के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे.
भगदड़ में 33 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां

इमेज स्रोत, AFP
हरियाणा और महाराष्ट्र में आगामी 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में अब सिर्फ़ एक हफ़्ता बचा है और नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं.
भाजपा की ओर से जहां ये कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सँभाल रखी है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों ही राज्यों में रैलियां कर रही हैं.
इसके अलावा आज यानी सात अक्तूबर को हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की और सुषमा स्वराज की कई जनसभाएं हैं.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में नौ अक्तूबर को पार्टी के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे.
कोबान शहर में घमासान
सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित कोबान शहर में इस समय कुर्दों और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के बीच भीषण लड़ाई जारी है.
कोबान में मौजूद एक अधिकारी ने बीबीसी को ये जानकारी दी है कि कोबान जल्द ही इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के कब्ज़े में आ सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
कोबान शहर के पूर्वी हिस्से पर स्थित एक इमारत पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लहरा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












