न्यूज़ अलर्ट: झाड़ू लगाएंगे मोदी

इमेज स्रोत, AP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को साफ़ सुथरा बनाने की भारत सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करेंगे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस अभियान में सहयोग करेंगे.
स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हर ख़बर से हम दिनभर आपको अपडेट कराते रहेंगे.

इमेज स्रोत, Getty
हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शनों पर चीन ने सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी है तो प्रदर्शनकारियों ने भी हांगकांग के नेता सीवाई लियुंग के इस्तीफ़ा न देने पर सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा करने का ऐलान किया है.
हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के हर पहलू से हम दिनभर आपको रूबरू कराते रहेंगे.

इमेज स्रोत,
निर्वासित तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा आज धर्मशाला में नोबेल पुरस्कार विजेताओं से मिलेंगे.
आज दलाई लामा को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने के पच्चीस साल पूरे हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
इंचियोन में चल रहे सत्रहवें एशियाई खेलों में आज चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान हॉकी के गोल्ड के लिए भिड़ेंगे. इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आज हम आपको देते रहेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












