न्यूज़ अलर्ट: ब्राज़ील में राष्ट्रपति चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters
ब्राज़ील में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए डिल्मा रूसेफ दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में हैं.
उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में पूर्व पर्यावरण मंत्री मरीना सिल्वा और दक्षिणपंथी उम्मीदवार एसियो नेविस शामिल हैं.
इस चुनाव में क़रीब चौदह करोड़ लोग मतदान कर सकेंगे.
ब्रितानी टीचर रिहा

इमेज स्रोत, Ged Ocanner Challis
लीबिया में गत मई महीने में अगवा किए गए ब्रितानी टीचर को रिहा कर दिया गया है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक बेनगाजी के अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में काम करने वाले डेविड बोलम सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं.
जिन्होंने डेविड को अगवा किया था उनके बारे में ज़्यादा तो नहीं पता चला है लेकिन माना जा रहा है कि ये लोग किसी इस्लामी चरमपंथी समूह से संबंधित हो सकते हैं. ख़बर पर रहेगी हमारी नज़र.
विधान सभा चुनाव

इमेज स्रोत, AFP
हरियाणा और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में प्रचार कार्य ज़ोरों पर है.
आज भी दोनों ही राज्यों में कई बड़े नेताओं की रैलियां हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैलियां शामिल हैं.
इन रैलियों पर रहेगी हमारी नज़र और आपको मिलेंगी ताज़ातरीन ख़बरें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












