न्यूज़ अलर्ट: हिंदी में भाषण देंगे मोदी

इमेज स्रोत, AFP
वो ख़बरें जिन पर शनिवार को नज़र रहेगी.
महासभा में मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा में ये उनका पहला भाषण होगा जिसमें वो अपनी नीतियां और सोच दुनिया के सामने रखेंगे.
पाकिस्तान की तरफ़ से संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने का भी वो जवाब दे सकते हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मोदी अपना भाषण हिंदी में देंगे.
आज फ़ैसले का दिन
आज ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के ख़िलाफ़ 18 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में फ़ैसला आएगा.
इस फ़ैसले को बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि अगर उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो इसका उनकी राजनीति पर गहरा असर पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
सियासी हलचल
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन पत्र भरने का आख़िरी दिन है. ख़ास कर महाराष्ट्र में आज ख़ासी सियासी हलचल रहेगी, जहां आख़िरी समय तक चलने वाली वार्ताओं का कोई नतीजा नहीं निकला था और गुरुवार को दोनों ही बड़े गठबंधन टूट गए.
आज से कार्रवाई!

इमेज स्रोत,
ब्रितानी लड़ाकू विमान आज या कल से इराक़ में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अपनी कार्रवाई शुरू कर सकते हैं. इससे पहले ज़्यादातर ब्रितानी सांसदों ने इराक़ में कार्रवाई करने के हक़ में वोट दिया.
चैंपियंस लीग टी-20
चैंपियंस लीग में आज दो मुक़ाबले होंगे. बेंगुलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डॉल्फिंस के सामने लाहौर लायंस की टीम होगी वहीं बेंगलुरु में ही पर्थ स्कॉर्चर्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












